अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'तानाजी : अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले अजय काजोल फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। अजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का प्रमोशन भारत-श्रीलंका मैच के दौरान भी करने का गेम प्लान शेयर किया है। फिल्म में अजय के साथ सैफ अली खान, शरद केलकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
क्रिकेट की कमेंट्री करते आएंगे नजर : अजय ने लिखा- अब लहराओ भगवा, कर दो ऐलान। मैं और काजोल टीम इंडिया को चीयर करने आ रहे हैं, उनके साल 2020 के पहले टी-20 मैच से पहले। इसके साथ अजय ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके साथ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भी हैं।
छपाक से होगा क्लैश : दीपिका पादुकोण की 'छपाक' और अजय देवगन की 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर'। बायोपिक होने के नाते यह दोनों ही फिल्में दर्शकों और स्टार्स के नजरिए से बेहद खास हैं। एक ओर जहां दीपिका बड़े पर्दे पर एसिड अटैक का दर्द दिखाने जा रही हैं। वहीं अजय तानाजी के साथ अपनी फिल्मों का सैकड़ा पूरा कर लेंगे। इसके साथ ही अजय को इंडस्ट्री में 30 साल भी पूरे होने जा रहे हैं।