कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के दर्द को बयां करती विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सादिया और आदिल खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' में एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई जा रही है जो 1990 में कश्मीर से बेघर कर दिए गए थे।
अपने ही देश में रिफ्यूजी बन गए थे कश्मीरी पंडित, तीस साल बाद विधु विनोद चोपड़ा 'शिकारा' में दिखाने जा रहे हैं उनका दर्द