तापसी पन्नू साल 2020 में कई बड़ी फिल्मों के साथ धमाका करने तैयार हैं। तापसी ने अपनी नई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का फर्स्ट लुक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें जमीन पर खून बिखरा हुआ नजर आ रहा है और उस पर चलते हुए दो पैर और चाकू नजर आ रहे हैं। साथ ही एक किताब भी दिखाई दे रही है जिसके कवर पेज पर वहशी लिखा हुआ है। यह फिल्म 18 सितम्बर 2020 को रिलीज होगा।
हसीन दिलरुबा की दुनिया में कदम : पोस्ट में तापसी ने लिखा है- "मैं शायद बुरी हो सकती हूं, लेकिन यहां पर मैं उतनी ही अच्छी हूं। हसीन दिलरुबा की दुनिया में कदम रख रही हूं। आपसे मिलवाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। आ रही हूं 18 सितंबर 2020 को।" फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे। डायरेक्शन विनिल मैथ्यू ने किया है। जबकि प्रोडक्शन आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, कनिका ढिल्लन और अमित त्रिवेदी कर रहे हैं।
एक दिन पहले शेयर किया थप्पड़ का लुक : इसके पहले तापसी ने अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'थप्पड़' का फर्स्ट लुक शेयर किया था। तापसी पन्नू स्टारर यह फिल्म 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।