कई बड़ी फिल्मों के मुकाबले धीमी शुरुआत, फिर भी उन्हें पछाड़ टॉप 4 में पहुंची 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक'

2019 बॉलीवुड के लिए धमाकेदार रहा। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की। टॉप 10 में बड़े स्टार्स और हॉलीवुड फिल्मों का दबदबा है। लेकिन इस लिस्ट में विक्की कौशल अभिनीत 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' ने भी जगह बनाई है। इस फिल्म ने बाकी 9 फिल्मों के मुकाबले बेहद धीमी शुरुआत की थी। लेकिन लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंची। इसकी वजह फिल्म को मिले जबर्दस्त रिव्यूज और पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी को माना जा सकता है। 


फिल्म के कलेक्शन पर एक नजर

























पीरियडकमाई
पहले दिन8.20 करोड़ रुपए
पहले वीकेंड35.73 करोड़ रुपए
पहले सप्ताह70.94 करोड़ रुपए
लाइफटाइम245.36 करोड़ रुपए


सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म


आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर न केवल इस साल की, बल्कि अब तक की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म साबित हुई। इस फिल्म का बजट महज 25 करोड़ रुपए था। लेकिन कलेक्शन 245.36 करोड़ रुपए का किया। यानी कि फिल्म को सीधा 220.36 करोड़ का प्रॉफिट उठाया। अगर बजट के मुकाबले इसका प्रतिशत निकाला जाए तो यह 881.44% है, जो कि आज तक किसी भी हिंदी फिल्म को नहीं हुआ। इससे पहले 2013 में आई 'आशिकी 2' टॉप पर थी, जो 12 करोड़ रुपए में बनी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 85.4 करोड़ रुपए का कारोबार कर 612% के फायदे में रही थी।


'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के बारे में


फिल्म की कहानी सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी स्थित सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमले (जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे) और भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार कर पीओके में तीन किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई पर आधारित है। आदित्य धर ने इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था। 


इस साल टॉप 10 फिल्में 


















































































नं.फिल्मरिलीज डेटपहले दिन की कमाईलाइफटाइम कलेक्शन
1एवेंजर्स : एंडगेम (हॉलीवुड)26 अप्रैल53.10 करोड़ रुपए373.22 करोड़ रुपए
2वॉर2 अक्टूबर53.35 करोड़ रुपए317.91 करोड़ रुपए
3कबीर सिंह21 जून20.21 करोड़ रुपए278.24 करोड़ रुपए
4उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक11 जनवरी8.20 करोड़ रुपए245 करोड़ रुपए
5भारत5 जून42.30 करोड़ रुपए211.07 करोड़ रुपए
6मिशन मंगल15 अगस्त29.16 करोड़ रुपए202.98 करोड़ रुपए
7हाउसफुल 425 अक्टूबर16.50 करोड़ रुपए194.60 करोड़ रुपए
8द लॉयन किंग (हॉलीवुड)19 जुलाई 11.06 करोड़ रुपए158.71 करोड़ रुपए
9केसरी21 मार्च21.06 करोड़ रुपए154.41 करोड़ रुपए
10टोटल धमाल22 फरवरी16.50 करोड़ रुपए154.23 करोड़ रुपए